बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष के सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को 'कुत्तों की तरह गोली मारने' वाले बयान को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने गैर जिम्मेदाराना बताया है. घोष ने कहा था कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को हमने कुत्तों की तरह गोली मारी है. इस पर सोमवार को केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने कहा कि 'दिलीप दा ने जो भी कहा वह बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है.' केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'दिलीप घोष ने जो भी कहा है, उससे भारतीय जनता पार्टी को कुछ लेना देना नहीं है.'
साथ ही उन्होंने कहा, ''यह उनकी कल्पनाओं को उड़ान है. यूपी और असम सरकार ने कभी भी लोगों को गोली मारने का सहारा नहीं लिया है, बेशक वजह कुछ भी रही है.'
बता दें, बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को विवादित बयान देते हुए कहा कि जो भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है, उसे भाजपा शासित राज्यों की तरह गोली मार देनी चाहिए. बंगाल के नाडिया जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 'गोली मारने और लाठी चार्ज करने के आदेश नहीं' देने पर आलोचना की. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून का विरोध करने वाले द्वारा रेलवे संपत्ति और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को नुकसान पहुंचाने वालों पर गोली चलाने और लाठीचार्ज करने का आदेश देना चाहिए था.